क्राइम
Motivational Video दिखा-दिखाकर ठगों ने लगा दिया 58 लाख का चूना, जानें क्या है पूरा मामला
नोएडा: साइबर अपराधी लोगों को चूना लगाने के लिए आए दिन नए-नए और बेहद शातिर तरीके निकालते रहते हैं। साइबर अपराधी अब यूट्यूब पर मोटिवेशनल वीडियो दिखाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं।
ज्यादा मोटिवेट होना पड़ा महंगा
एक शख्स को यूट्यूब पर मोटिवेशनल वीडियो देखकर निवेश करना काफी महंगा पड़ गया। गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में रहने वाला एक शख्स 58 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गया। युवका का कहना है कि ठगों ने सबसे पहले उन्हें एक यूट्यूब वीडियो का लिंक भेजा। इसके बाद उन्हें स्टॉक स्टडी ग्रुप में जोड़ा गया। ठगों ने इस ग्रुप के बारे में बताया कि यूनाइटेड किंगडम से स्टॉक के बारे में सिखाने वाले पैनल में उन्हें शामिल किया गया है। इतना ही नहीं, शातिरों ने उन्हें कई पोस्ट के जरिए निवेश से होने वाले मुनाफे के बारे में भी बताया। यही से अधिक फायदे का झांसा देकर ठगी की शुरुआत हुई।
इसके बाद उस ग्रुप के ठगों ने शख्स को एक लिंक भेजा और निवेश करने को कहा फिर शख्स ने अपने और पत्नी के अकाउंट से उस लिंक के जरिए निवेश करना शुरू कर दिया।
ट्रेडिंग में गंवा दिए 58 लाख रुपये
ठगों ने ग्रुप के जरिए धीरे-धीरे शख्स से निवेश के नाम पर पैसा लेना शुरू कर दिए। फर्जी ग्रुप के कहने पर उन्होंने कुल 58 लाख 61 हजार रुपये ठगों के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। शातिर इस दौरान पीड़ित को निवेश से जुड़े हुए कुछ मोटिवेशनल वीडियो भी भेज रहे थे और उनका हौसला बढ़ा रहे थे। जब शख्स ने कुछ पैसे निकालने की कोशिश की तो स्टॉक स्टडी ग्रुप सदस्यों ने उन्हें पहले और पैसे इन्वेस्ट करने की सलाह दी। इसके बाद उन्होंने फिर से पैसा लगाया। लेकिन, इसके बाद भी वो अपना एक भी पैसा निकाल नहीं पा रहे थे, जिसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। उन्होंने सेक्टर 36 साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराया है।