Connect with us

क्राइम

शेयर मार्केट में निवेश कराने के नाम पर इंजीनियर से 81 लाख का फ्रॉड, 60 लाख का कराया था लोन

Published

on

Delhi Police Busted International Investment Fraud Syndicate with Dubai, Philippines Ties; 5 Arrested

साइबर अपराधियों (Cyber Criminals)ने नोएडा में रहने वाले एक मैकेनिकल इंजीनियर को आईपीओ (IPO) और शेयर बाजार (Share Market) में निवेश कराने का झांसा देकर उनके साथ 81 लाख 59 हजार 434 रुपये की ठगी कर ली है। जालसाजों ने पीड़ित को एक व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp) में जोड़कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। वारदात के बाद से पीड़ित इंजीनियर सदमे में चला गया । इसको लेकर उन्होंने साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज कराया है।

व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp Group) पर जोड़कर ठगी को दिया गया अंजाम
नोएडा के सेक्टर 75 स्थित गोल्फ सिटी सोसाइटी (Golf City Society) में रहने वाले हरीकुमार वेंगापल्ली ने एक निजी कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर (Mechanical Engineer) के पद पर काम करते हैं। उनके पास कुछ समय पहले व्हाट्सऐप पर मैसेज आया, जिसमें घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग(Digital Marketing) और ऑनलाइन ट्रेडिंग (Online Trading) करके लाखों रुपये कमाने की बात कही गई थी। उन्होंने जब उक्त नंबर पर संपर्क किया तो उनको व्हाट्सऐप के एक ग्रुप में जोड़ दिया गया। ग्रुप में पहले से 100 लोग जुड़े हुए थे। इसके बाद आरोपियों ने उनको ऑनलाइन पेज की रेटिंग और रिव्यू (Rating and Review) का टास्क दिया, जिसको उन्होंने पूरा किया।

और पढ़े:  How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

इससे उनको कुछ फायदा हुआ। जालसाजों ने उनको दूसरे टास्क में ऑनलाइन ट्रेडिंग आईपीओ में निवेश करने के लिए टास्क दिया। जिसके लिए उन्होंने ज्योति सीएनसी कंपनी के साथ ही कई कंपनियों का लाखों में आईपीओ (IPO) खरीद लिया। इस दौरान ग्रुप में आरोपियों के द्वारा उनको लगातार इन कंपनियों के ज्यादा मुनाफा होने की बात कही गई। जिसके कारण लगातार वह रुपये लगाते गए। आरोपियों के द्वारा दिए गए ऐप में लगातार उनके निवेश किए गए रुपये बढ़ते हुए दिख रहे थे। जिसकी वजह से वह कुल 81 लाख 59 हजार 434 रुपये निवेश कर दिए। इस दौरान उनका निवेश और मुनाफा दोनों जोड़ कर कुल एक करोड़ 43 लाख 57 हजार 841 रुपये हो गए। वह जब अपने मुनाफे की रकम को वापस लेने लगे। तो जालसाजों ने उनके ट्रेडिंग अकाउंट (Trading Account) को बंद कर दिया।

इस दौरान जब उन्होंने उनसे वापस से अकाउंट को खोलने के लिए कहा तो जालसाजों ने उनसे और रुपये निवेश करने के लिए कहने लगे। जब उन्होंने जालसाजों से अपने निवेश के रुपये वापस मांगने लगे तो उनको व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp Group) से बाहर कर दिया गया। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने कई बैंकों से 60 लाख रुपये लोन लेकर शेयर बाजार में निवेश किया था। पीड़ित ने बताया कि ठगी की वारदात में उनके मुनाफे के साथ ही जालसाजों ने निवेश के 81 लाख 59 हजार 434 रुपये हड़प लिए।

औरपढ़े:Cyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

ऐसे बरतें सावधानी

  • किसी अनजान व्यक्ति के फोन या मैसेज पर विश्वास ना करें और नहीं उसके बताए किसी ऑफर के झांसे में आए।
  • अनजान लोगों के साथ किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप या टेलीग्राम ग्रुप पर ना जुड़े।
  • अगर कोई रातों-रात लाखों करोड़ों रुपए कमाई करने का झांसा दे रहा है तो उसे पर बिल्कुल विश्वास ना करें।
  • किसी तरह के साइबर फ्रॉड होने पर 1930 पर कॉल करें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading