Connect with us

क्राइम

दाऊद से तार जुड़ा बताकर महिला को 2 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट किया और खाते से निकाल लिया 12 लाख रुपए

Published

on

Alert! Kolkata Police Warns of New Digital Arrest Scam – Here’s What You Need to Know!

साइबर क्रिमिनल्स ने अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम से तार जुड़े होने का डर दिखाकर एक महिला को 2 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट(Digital Arrest) रखा और खाते से 12 लाख रुपए निकाल लिए। यह मामला गाजियाबाद में सामने आया है जहां महिला को पुलिस केस में फसाने की धमकी देकर काफी डराया गया। इस मामले में महिला ने गाजियाबाद साइबर सेल (Cyber Cell) से शिकायत की है।

तुम्हारा दाऊद इब्राहिम से लिंक है,कहकर किया ट्रैप
गाजियाबाद की रहने वाली महिला के पास 14 मार्च को साइबर क्रिमिनल्स ने काॅल करके कहा, तुम्हारे खाते से संदिग्ध लेन-देन हो रहा है। जांच में पता चला है कि तुम्हारे तार माफिया डाॅन दाऊद इब्राहिम के गिरोह के अपराधी मोहम्मद आसिफ से जुड़े हुए हैं। इसके बाद उसने काॅल किसी को ट्रांसफर कर दी।

ALSO READ: आपके पास तो नहीं आया मोबाइल को 4G से 5G में अपग्रेड करने का कॉल, अकाउंट खाली होने से पहले पढ़ लें पूरा सच

काॅलर ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) से बताया और कहा, तुम्हारे नाम से एक कुरियर ताइवान जा रहा है। इसे पकड़ लिया गया है। इसमें लैपटाॅप, सिम कार्ड और नशे के सामान मिथाइल एनीडियोक्सी मेथामफेटामाइन (एमडीएमए) है। महिला ने बताया कि इसी बीच उनकी काॅल को व्हाट्स एप पर ले लिया गया।
उनसे कहा गया कि व्हाट्स एप चेक करें। उन्होंने देखा तो दो नोटिस थे। एक रिजर्व बैंक आफ इंडिया (आरबीआई) और दूसरा अपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) से। वह बुरी तरह डर चुकी थीं। साइबर अपराधी ने कहा कि उनके खाते से मनी लांड्रिंग भी की गई है। खाते की जांच की जाएगी। इसके लिए वह कुल जमा राशि का 98 फीसदी बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दें। उन्हें खाता संख्या बताई गई। डर के मारे उन्होंने 12 लाख रुपये जमा करा दिए। इसके बाद काॅलर का फोन स्विच आफ हो गया।

क्या है डिजिटल अरेस्ट(Digital Arrest)
डिजिटल अरेस्ट में मोबाइल लैपटॉप से स्काइप पर वीडियो कॉलिंग या अन्य एप के जरिए किसी पर नजर रखी जाती है। उसे डरा धमका कर वीडियो कॉलिंग (Video Calling) से दूर नहीं होने दिया जाता है। यानी वीडियो कॉल के जरिए एक तरह से आरोपी को उसके घर में कैद कर दिया जाता है। इस दौरान न तो वह किसी से बात कर सकता है और न कहीं जा सकता है। उसे इतना डरा दिया
जाता है कि उससे लाखों रुपये का ट्रांजैक्शन (Transaction ) के लिए मजबूर होना पड़ता है।

ALSO READ: Credit Card रखने वाले हो जाएं सावधान, एक गलती से हो सकता है अकाउंट खाली, ऐसे बचाएं खुदकों

ऐसे बरतें सावधानी

  • किसी भी अज्ञात नंबर से आने वाले वीडियो कॉल पर बात ना करें।
  • करियर में ड्रग्स एस होने या एन या आपत्तिजनक सामग्री होने के नाम पर फोन आए तो अलर्ट हो जाएं। इस तरह का फोन करने वाला साइबर जालसाज हो सकता है।
  • अगर कोई फोन या वीडियो कॉल कर डरता धमकता हो और लगातार फोन पर या कॉल पर बने रहने की बात करता हो तो समझ जाइए की सामने वाला साइबर क्रिमिनल हो सकता है। ऐसे में तुरंत इसकी जानकारी अपने परिवार के लोगों या मित्रों को दें।
  • किसी तरह के साइबर क्राइम की घटना होने के बाद आपको 1930 पर कॉल करें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading