Connect with us

क्राइम

औरतों से अश्लील Chatting करने की सनक, FB पर पहले भेजता था Porn Photo, फिर बनाता था दबाव, पढ़िए इस खबर में

Published

on

औरतों से अश्लील Chatting करने की सनक, FB पर पहले भेजता था Porn Photo, फिर बनाता था दबाव, पढ़िए इस खबर में

फरीदाबाद का एक Truck Driver अपने मनोरंजन के लिए सनकी पन का हद पार कर दिया और Entertainment के लिए महिलाओं को परेशान करता था।

आरोपी ट्रक चालक महिलाओं के नंबर पर उसके Porn photo और वीडियो Edit कर भेज कर परेशान करता था और उनसे मनचाही बात मनवा कर अश्लील Chat करता था।

इसके बाद वीडियो कॉल पर कपड़े उतारने जैसी शर्तें भी रखता था फिर बाद में महिलाओं को परेशान करने लगता था। Faridabad Police ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

85  महिलाओं को बना चुका है अपना शिकार

पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक 42 वर्षीय गणेश को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार Truck Driver फरीदाबाद का रहने वाला है और उसने अब तक 85 महिलाओं को अपनी सनक का शिकार बना चुका है और Blackmail कर चुका है।

आरोपी ड्राइवर के मोबाइल से 485 Porn Video और फोटो मिले हैं। पुलिस को कुछ महीने पहले एक महिला ने शिकायत की थी कि उसके WhatsApp पर एक मैसेज आया है जिसमें उसकी Morphed Porn photo थी।

आरोपी ने धमकी दी थी कि उसका नंबर अगर ब्लॉक कर दिया तो इस अश्लील फोटो को Internet पर वायरल कर देगा। इससे महिला डर गई और अपने पति को इसकी जानकारी दे दी फिर पति के साथ आकर पुलिस से शिकायत की। पुलिस के मुताबिक जब इस मामले की जांच की गई तो करीब 4 महीने की मशक्कत के बाद आरोपी को अलीगढ़ से Arrest कर लिया।

ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

Facebook पर ढूंढता था महिलाओं की तस्वीर

पुलिस ने जब गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह Facebook पर लगातार महिलाओं को ढूंढता रहता था और वहीं से महिला की Photo लेकर किसी Nude महिला की फोटो से जोड़कर उसे Porn बना देता था।

फिर उसे FB Messenger पर अश्लील फोटो भेज कर महिला का मोबाइल नंबर ले लेता था और फिर WhatsApp पर फोटो भेज कर उसे Blackmail करता था। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी देकर महिलाओं को अपने झांसे में ले लेता था और महिलाओं को परेशान करता था।

ALSO READ: करेंसी ट्रेडिंग के नाम पर Demate Account खोल ऐसे ठगी करता था ये गैंग, 100 से भी ज्यादा लोगों को लगाया करोड़ों का चूना

आठवीं पास आरोपी YouTube से सीखा था Photo Edit करना

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह आठवीं पास है और YouTube के माध्यम से किसी भी फोटो या वीडियो को एडिट करना सीखा था। इसके लिए उसने फोन में एक App Download कर रखा था।

पहले वह Facebook से फोटो लेकर एडिट करता था और मोबाइल में रखता था बाद में उसने महिलाओं को Facebook Messenger और व्हाट्सएप पर भेजने लगा जब महिलाएं उसके सामने फोटो हटाने के लिए कहती थी तो उसे परेशान करता था और तरह-तरह की Demand करता था।

कई महिलाएं आरोपी से इतनी तंग आ चुकी थी कि वह Suicide के कगार पर भी पहुंच गई थी। पुलिस को उसके Mobile से 485 अश्लील वीडियो मिले हैं जिन्हें कुछ वीडियो उसने महिलाओं को Blackmail करके मंगवाई थी कुछ इंटरनेट से Download किया था।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading