Connect with us

क्राइम

हरियाणा : दोस्त बनने के बहाने कॉल या मैसेज से रहें अलर्ट, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

Published

on

हरियाणा : दोस्त बनने के बहाने कॉल या मैसेज से रहें अलर्ट, खाली हो सकता है बैंक अकाउंट

यदि आपके पास भी किसी महिला या युवती का दोस्त बनने के लिए कॉल या मैसेज आता है तो अलर्ट हो जाइए। कहीं ऐसा ना हो कि दोस्त बनकर आपके बैंक अकाउंट को साफ कर दिया जाए। ऐसे ही दो मामले हरियाणा के हिसार में सामने आए हैं। डीएलएफ कालोनी के बीसीए के छात्र और हिसार रोड के एक युवक को इसी तरह ठगी का शिकार बनाया गया।

पुलिस को दी गई शिकायत में डीएलएफ कालोनी (DLF colony) के अनिल शर्मा ने बताया कि वह बीसीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। दो अप्रैल को शाम के समय वह अपनी इंस्टाग्राम आइडी चला रहा था। तभी आइडी पर पोप अप मिला। जिस पर क्लिक करते ही ब्राउजर खुल किया और मित्र बनाने के लिए एक वेबसाइट खुल गई। वहां पर लोकेशन मांगी गई, जिस पर छात्र ने लोकेशन की जगह रोहतक लिख दिया।

और पढ़े :  झारखंड : जामताड़ा के साइबर अपराधियों को SIM सप्लाई कराने वाला ओडिशा का शिक्षक गिरफ्तार

इसके बाद वह बातचीत करने लगा। थोड़ी ही देर बाद क्यूआर कोड (QR Code) मिला। छात्र के शेयर करते ही खाते से अलग-अलग बार में 17 हजार रुपये ठग लिए गए। रुपये कटने के बाद छात्र के पास मैसेज आया, जिसके बाद उसे ठगी का पता चला। पीड़ित की शिकायत पर आर्य नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उधर, हिसार रोड के रहने वाले राजकुमार के साथ भी ठगी का इसी तरह का मामला सामने आया है। पीड़ित का कहना है कि उसके पास एक अज्ञात नंबर से काल आई। फोन पर कोई महिला बोल रही थी, जो दोस्त बनकर बातचीत करने लगी। करीब दो दिनों तक इसी तरह बातचीत होती रही। इसी बीच चैटिंग के दौरान महिला ने उसके पास एक लिंक भेज दिया।

और पढ़े :  ‘शॉर्ट नोटिस पर नहीं आ सकता, बिजनेस में बिजी हूं…’ जामताड़ा के ठग का साइबर पुलिस को हैरान करने वाला जवाब

पहले तो युवक ने उस पर क्लिक नहीं किया। जिसके बाद महिला ने कहा कि क्लिक करने पर लिंक के अंदर फोटो मिलेंगे। युवक ने भी झांसे में आकर उस पर क्लिक कर दिया। क्लिक करते ही मोबाइल पर ओटीपी आया और तभी खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित का कहना है कि महिला ने उसके साथ यह ठगी की है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading