Connect with us

क्राइम

मुफ्त थाली के चक्कर में Engineer को लगा डेढ़ लाख का चूना, आप भी हो सकते हैं शिकार

Published

on

मुफ्त थाली के चक्कर में Engineer को लगा डेढ़ लाख का चूना, आप भी हो सकते हैं शिकार

 मुफ्त थाली के चक्कर में एक Engineer को साइबर जालसाजों ने डेढ़ लाख रुपये का चूना लगा दिया। थाली Order करने के बाद जालसाजों ने इंजीनियर से संपर्क कर Offer के नाम पर एक Link पर क्लिक कराया और खाते से डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए।  आप भी हो सकते हैं मुफ्त के चक्कर में Cyber Crime का शिकार। तो आइए हम बताते हैं इस पूरी खबर को ।

जानिए कैसा था मुफ्त की थाली का चक्कर

नोएडा के सेक्टर-124 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले आशीष कुमार गोयल पेशे से Engineer हैं और एक प्राइवेट कंपनी में Job करते हैं। दो दिन पहले उन्होंने Google Search कर थाली का ऑर्डर किया था। इसके कुछ देर के बाद एक युवक का फोन आशीष के पास आया।

ALSO READ : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

फोन करने वाले ने खुद को सागर रत्ना रेस्टोरेंट का कर्मचारी बताया और थाली पर Offer होने की बात कही। उसने कहा कि वह एक लिंक उन्हें भेजेगा, उस पर Click करने के बाद कुछ और औपचारिकता करनी होगी तो थाली मुफ्त में मिल जाएगी।

इसके बाद आरोपी ने एक के बाद एक चार Link आशीष के पास भेज दिया और चार बार में खाते से डेढ़ लाख रुपये निकल गए। इसके बाद जब पैसे कटने का SMS आया तब उन्हें ठगी के बारे में पता चला। इसके बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की। कोतवाली सेक्टर-126 पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जिस नंबर से फोन से आया था। उसके  बारे में पता लगा रही है।

ALSO READ: Cyber Bank Fraud होने पर बस ये 3 टिप्स आजमाएं, 100% तक रिफंड हो जाएंगे पैसे, लेकिन इन गलतियों पर नहींं मिलेगा कोई रिफंड, जानें क्या है पूरा कानून

ऐसे बरतें सावधानी

– Social Site पर किसी भी विज्ञापन को देखकर बगैर जानकारी किए विश्वास ना करें।

– Advertisement में अगर कहीं फ्री का ऑफर दिखे तो अतिरिक्त सावधानी बरतें।

– कोई भी अनजान शख्स फोन करके आपको Free की चीजें देने का ऑफर करे तो झांसे में ना आए।

– किसी भी व्यक्ति को अपनी Personal जानकारी नहीं दे।

– बैंक डिटेल्स और OTP कतई शेयर ना करें।

– किसी भी Click पर क्लिक ना करें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading