Connect with us

क्राइम

कॉलेज छात्रा के नाम से बनाते थे ID और Porn Video बनाकर एक करोड़ से अधिक की कर  लिया Fraud

Published

on

कॉलेज छात्रा के नाम से बनाते थे ID और Porn Video बनाकर एक करोड़ से अधिक की कर  लिया Fraud

राजस्थान पुलिस ने एक ऐसे मेवाती गैंग का खुलासा किया है जो Porn Video बनाकर साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे और इस गिरोह ने देश भर में 50 से अधिक लोगों से एक करोड़ से अधिक की ठगी की है। गिरफ्तार आरोपी College Student के नाम पर Fake ID बनाते थे और अलग-अलग नंबर पर दोस्ती के लिए Request भेजते थे। पुलिस ने मेवाती गिरोह के तीन साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है।

जानिए क्या है पूरा मामला और समझिए

कुछ दिन पहले एक युवक ने राजस्थान पुलिस से शिकायत की थी कि उसके मोबाइल नंबर पर एक Call आई और इसमें एक व्यक्ति ने लड़की का फोटो दिखाकर उसके Porn Video बना लिए और Viral करने की धमकी देने लगा।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

वीडियो डिलीट करने के लिए पैसों की Demand की और पीड़ित से दो लाख 88 हजार रुपए जमा भी करवा लिए। इसके अगले दिन Delhi Cyber Cell का पुलिसकर्मी बताकर एक शख्स ने फोन करना शुरू किया और एक लाख रुपए की Demand करने लगा। पीड़ित युवक ने या पैसे भी जमा कर दिए तब भी उसे परेशान किया जाने लगा तो इसकी शिकायत पुलिस से की। जब पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की तब एक के बाद एक खुलासे होने शुरू हो गए। फिर पुलिस ने मेवात गिरोह के 3 Cyber Fraud को गिरफ्तार कर लिया।

ऐसे बनाते थे शिकार

पुलिस पूछताछ में पता चला कि मेवात गैंग का सरगना हबीब खान लड़की के नाम पर Fake ID बनाता था इसके बाद वह अलग अलग नंबर पर दोस्ती करने के लिए Request भेजता था। फ्रेंड रिक्वेस्ट Accept होने के बाद सामने वाले व्यक्ति को वीडियो कॉल किया जाता था और इस दौरान लड़की का फोटो लगा वीडियो दिखा कर उसके अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लेते थे। इसके बाद Porn Video सामने वाले व्यक्ति को भेजकर रकम की डिमांड करते थे और उससे बताए गए अकाउंट नंबर पर पैसे मंगवाते थे।

ALSO READ : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

Bsc पास है सरगना

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार मेवात गैंग का Mastermind हबीब ने अब तक अपने साथियों के साथ इस तरह से एक करोड़ से अधिक की ठगी की है और इस गिरोह ने महाराष्ट्र,West Bengal,Bihar, उड़ीसा राजस्थान समेत देश के अलग हिस्सों के लोगों को जाल में फंसाया है। गिरफ्तार सरगना हबीब Bsc थर्ड ईयर का स्टूडेंट है और उसका साथी कुलदीप BA. सेकंड ईयर और कुंदन फाइनल ईयर में पड़ता है। अलवर के रहने वाले मुख्य सरगना हबीब से कुलदीप और कुंदन की मुलाकात जयपुर में रहने वाले एक दोस्त ने कराई थी।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading