Connect with us

क्राइम

ट्रेजरी अफसर बता साइबर क्रिमिनल ने Retired Sub Inspector को ठगा, खाते से निकाल लिए 8.6 लाख

Published

on

ट्रेजरी अफसर बता साइबर क्रिमिनल ने Retired Sub Inspector को ठगा, खाते से निकाल लिए 8.6 लाख

Cyber Criminals हर रोज ठगी के नए- नए हथकंडे अपना करके लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे है।  साइबर क्रिमिनल अब आम लोगों के साथ-साथ Police वालों को भी निशाना बना रहे हैं। अब Cyber Criminals ने UP Police से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर को फोन कर ट्रेजरी अफसर बताया और उनसे OTP व अन्य जानकारी लेकर 8 लाख 62 हजार रुपये साफ कर दिए। उन्होंने इसकी शिकायत  नोएडा के सेक्टर 36 Cyber Crime Police Station में दर्ज कराया है। 

सहारनपुर के रहने वाले बिजेंद्र सिंह मलिक उत्तर प्रदेश पुलिस में  Sub Inspector थे और  वह 31 जुलाई 2022 को नोएडा पुलिस से Retired हुए हैं। वह मूलरुप से सहारनपुर के रहने वाले हैं,अभी वह सूरजपुर स्थित Police Line में रहते हैं। पुलिस को दी शिकायत में बिजेंद्र ने बताया रिटायरमेंट के बाद से वह अपनी Pension बनवाने के लिए पिछले पांच महीने से काफी दौड़ भाग कर रहे थे।

ALSO READ: सिस्टम ठीक करने वाले सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर ही आपको चूना लगा रहे साइबर ठग, जानें कैसे

सरकारी काम होने के कारण उनकी Pension अभी बन नहीं पाई है। हलांकि वह अपनी तरफ से सभी प्रकार के कागजात को दुरुस्त करके Pension के लिए अपने गृह जनपद Saharanpur के ऑफिस में दे दिया है। जिसके बाद कुछ दिन पहले उनके पास एक व्यक्ति ने Call किया था। जिसने खुद को सहारनपुर स्थित ट्रेजरी ऑफिस से अधिकारी होने की बात किया। जिसके बाद आरोपी ने उनके Pension को जल्द ही जारी करने की बात कहके उनसे उनके Bank से जुड़ी हुई जानकारी को मांगा। पीड़ित ने बताया उन्होंने सहारनपुर  ऑफिस में अपना Pension का कागजात जमा किया था। जिसके कारण वह आरोपी के ऊपर भरोसा कर लिए।

बातचीत के दौरान जालसाज उनके सहारनपुर की जैसी बोली बोल रहा था। जिसके कारण वह उनसे Bank से जुड़ी जो जानकारी मांगता गया वह उसको देते गए। जानकारी हासिल करने के बाद आरोपी ने उनसे कहा उनकी डिटेल को सरकारी पोर्टल पर Update कर दिया गया है। जल्द ही उनकी Pension खाते में आने लगेगी। जिसके बाद जालसाज ने फोन काट दिया। फोन कटने के कुछ ही देर में Retired Sub Inspector के खाते से कई बार में जालसाजों ने कुल 8 लाख 62 हजार रुपये निकाल लिए।

ALSO READ: Cyber Fraud का गजब तरीका, Facebook पर Loan का ऐड और कॉल करते ही फंस रहे लोग

जब इतने बड़े Amount में उनके खाते से रुपये निकलने के मैसेज आए। जिसके बाद उनके होश ही उड़ गए। घटना के बाद वह आनन- फानन में इसकी शिकायत बैंक और Cyber Crime थाना पुलिस को दिया। पीड़ित ने बताया जालसाजों के द्वारा लूटी गई रकम उनके जीवन भर  मेहनत करने कमाए गए रुपये की बचत की गई थी। साइबर क्राइम थाना प्रभारी रीता यादव ने बताया मामले में दरोगा की दी गई शिकायत को दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की एक टीम मामले  के जांच में जुटी हुई है।

Online Update के लिए कभी नहीं आता फोन: एसपी साइबर क्राइम

यूपी के Cyber Crime SP प्रो. त्रिवेणी सिंह का कहना है कि हाल के महीनों में डाक, शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस  से लेकर अन्य विभागों से सेवानिवृत  होने वाले लोगों के साथ Cyber Fraud  व ठगी के प्रयास के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है। उनका कहना है कि ट्रेजरी कभी किसी Pension Holder को लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन Update करने के लिए कॉल नहीं करता है और न ही ऑनलाइन Life Certificate अपडेट करता है। पेंशन धारक व्यक्तिगत रूप से पेंशन निदेशालय जाकर Update कराएं। अगर किसी तरह का साइबर फ्रॉड हो तो 1930 पर कॉल करें।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

बरतें सावधानी

– कभी भी फोन पर Bank संबंधी कोई बात ना करें।

– आपकी हर डिटेल Internet पर है इसलिए अलर्ट रहें।

–  Cyber Criminals हमेशा आपकी डिटेल बताकर फंसाते हैं, इसका ध्यान रखें। 

– हमेशा Bank में जाकर ही कोई डिटेल दें।

– समय-समय पर बैंक Passbook Update कराएं।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading