Connect with us

क्राइम

संभलकर करें Google पर Job Search युवक के साथ हुआ एक लाख 43 हजार रुपए का Fraud

Published

on

संभलकर करें Google पर Job Search युवक के साथ हुआ एक लाख 43 हजार रुपए का Fraud

गूगल (Google) पर Part Time Job सर्च करना है एक युवक को भारी पड़ गया और Cyber Criminal ने नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख 43 हजार रुपए ठग लिए। अगर आप भी Google पर नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो थोड़ा संभल जाएं और सावधानीपूर्वक सर्च करें।

आइए जानते हैं पूरा मामला

Cyber Criminal ने आगरा के एक युवक के साथ एक लाख 43 हजार रुपए की जालसाजी कर ली जब युवक गूगल पर Part-time नौकरी ढूंढ रहा था। इस मामले में युवक ने Cyber Cell से शिकायत की है और पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

आगरा के रहने वाले समर्थ अग्रवाल ने पुलिस से शिकायत की है कि कुछ दिन पहले उन्होंने Google पर Part-time नौकरी के लिए सर्च किया था तभी उसे Blinkit नामक एक लिंक दिखा। इस लिंक के साथ WhatsApp भी दिया गया था और समर्थ ने व्हाट्सएप नंबर पर कॉल किया तो फोन रिसीव करने वाले ने Part-time Job देने का झांसा दिया और ₹200 जमा करा लिए। इसके बाद साइबर क्रिमिनल ने समर्थ से धीरे-धीरे अलग-अलग नाम पर एक लाख 43 हजार रुपए जमा करा लिए।

ALSO READ: करेंसी ट्रेडिंग के नाम पर Demate Account खोल ऐसे ठगी करता था ये गैंग, 100 से भी ज्यादा लोगों को लगाया करोड़ों का चूना

Cyber Criminal ने उनका ब्लिंकिस्ट अकाउंट भी फ्रीज कर दिया और जब समर्थ ने पैसे मांगे तो आरोपियों ने उसे 50 हजार रुपए की मांग की। जब समर्थ ने पैसे जमा करने से मना कर दिया तो कंपनी के लोगों ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। हाल के दिनों में Google Search के दौरान हो रही साइबर ठगी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है और देश के अलग-अलग शहरों में इस तरह की लगातार शिकायतें मिल रही है। Cyber Criminal नौकरी के नाम पर प्रोफेशनल युवकों के साथ भी ठगी कर रहे हैं।

ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

इस तरह की ठगी से ऐसे बचें

– Authorised Website पर जाकर ही जॉब सर्च करें और अधिकतर बड़ी कंपनियां अपने Official Website पर ही जॉब के बारे में पोस्ट करती है।

– किसी भी कीमत पर पैसों का भुगतान ना करें। कोई भी Company किसी भी चरण में नौकरी तलाशने वाले लोगों से पैसा जमा कराने के लिए नहीं करती है।

– अगर आपको Email या लेटर के माध्यम से ऑफर लेटर मिल रहा हो तो उसे अच्छे से पढ़े और कंपनी के मेल को भी अच्छे से चेक कर लें। कई बार ई-मेल की Speling में हेरफेर कर ठगी को अंजाम दिया जाता है।

– किसी भी Offer या जॉइनिंग लेटर मिलने पर आप खुद कंपनी में जाकर या लैंडलाइन नंबर पर फोन पर संपर्क करें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading