Tuesday, May 30, 2023
Homeक्राइमKidney Transplant के लिए Donor से सपंर्क करने के लिए लगाया WhatsApp...

Kidney Transplant के लिए Donor से सपंर्क करने के लिए लगाया WhatsApp DP, हो गई 10 लाख रुपये की ठगी

नोएडा के एक युवक ने पत्नी के Kidney Transplant कराने के लिए डोनर से संपर्क करने के लिए WhatsApp DP लगाई तो जालसाजों ने संपर्क कर Kidney Transplant के नाम पर दस लाख रुपये की ठगी कर ली। साइबर जालसाजों ने WhatsApp DP देखकर युवक से संपर्क किया और कथित डॉक्टर व लैब से जांच कराई। इसके बाद Cyber Fraud को अंजाम दिया। इस मामले में नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने  रिपोर्ट दर्ज की है।

ऐसे समझिए पूरे मामले को

नोएडा के सेक्टर-116 में रहने वाले सुजीत यादव की पत्नी लवी यादव का Kidney Transplant होना है। इसके लिए सुजीत Donor की तलाश कर रहे थे। इसके लिए सुजीत ने Social Media पर पोस्ट डाला था और उन्होंने अपने WhatsApp पर डीपी लगाया था कि उसे किडनी डोनर की सक्ष्त जरूरत है।  इसके बाद राज सिंह नामक एक कथित शख्स ने फोन किया और कहा कि वह लखनऊ में कानूनी तरीके से Kidney Transplant कराते है। इसके लिए 23 लाख रुपये के खर्च होने की बात कही और लखनऊ के अपोलो मेडिसिस में Transplant कराने का झांसा दिया।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

इसके बाद दोनों की पहली मुलाकात सेक्टर-63 Electronic City  मेट्रो स्टेशन के पास हुई। इसमें पहली बार में आरोपी ने बीस हजार रुपये ले लिया। इसके बाद Cyber Criminal ने फिर दो बार में आठ लाख रुपये ले लिए। इस तरह कुल 9 लाख 80 हजार रुपये ले लिए। तब पीडि़त को लखनऊ स्थित ऐशबाग में Kidney Transplant संबंधी टेस्ट कराया और फर्जी कागजात बनाए। आरोप है कि इस तरह से अलग अलग बहाना बनाकर 9.80 लाख रुपये की ठगी कर ली। अब किसी आरोपी से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इस मामले में कोतवाली सेक्टर-63 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

ALSO READ: पुराने दोस्तों से हुई मुलाकात तो Morphed Porn Video बना करने लगे Cyber Fraud, राजस्थान से  Delhi Police ने किया गिरफ्तार

Cyber Fraud से ऐसे बचें

– किसी Unknown Number से फोन आने पर उस पर विश्वास न करें।

– किसी तरह की जानकारी व OTP Share नहीं करें।

– Kidney Transplant जैसे जटिल प्रक्रिया को लेकर किसी अनजान पर विश्वास नहीं करें।

– किसी भी अज्ञात Link पर कतई क्लिक नहीं करें।

– Social Media के किसी पोस्ट पर विश्वास कर अपने पैसे आदि नहीं दें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

Most Popular

Recent Comments