Connect with us

क्राइम

Telegram पर अधिक पैसे कमाने का झांसा देकर कराया Genting Mall App डाउनलोड, फिर खाते से निकाल लिए 87 हजार 500 रुपये

Published

on

Telegramपर अधिक पैसे कमाने का झांसा देकर कराया Genting Mall App डाउनलोड, फिर खाते से निकाल लिए 87 हजार 500 रुपये

अनीशा कुमारी: साइबर जालसाज अब हर कदम पर लोगों को इस तरह के लालच दे रहे हैं कि कोई न कोई उनके ट्रैप में आ ही जाता है। अब साइबर जालसाजों ने एक शख्स को टेलीग्राम पर मैसेज कर अधिक पैसे कमाने का झांसा दिया और उससे जेंटिंग मॉल एप डाउनलोड करा लिया।

एप डाउनलोड होने के बाद जालसाजों ने मोबाइल हैक कर उसके खाते से 87 हजार 500 रुपये निकाल लिए। अब पीडि़त इस मामले की शिकायत यूपी साइबर सेल के एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह से की है।

ALSO READ: Cyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

गाजीपुर के रहने वाले अजीत कुमार ने साइबर क्राइम पुलिस से शिकायत की है कि वर्ष 2021 में उसके पास टेलीग्राम पर एक मैसेज आया था।

यह मैसेज जेंटिंग मॉल एप की तरफ से बताया गया था। इस मैसेज में साइबर जालसाजों ने झांसा दिया कि अगर अच्छी कमाई करनी है तो जेंटिंग मॉल एप को डाउनलोड कर लें। इसके बाद पीडि़त ने इस एप को डाउनलोड किया और साइबर जालसाजों ने उसके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट को हैक कर खाते से 87 हजार 500 रुपये निकाल लिए।

ALSO READ: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

अब इस मामले में साइबर क्राइम के एसपी से शिकायत की है। यूपी साइबर क्राइम के एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह का कहना है कि किसी भी तरह के एप को डाउनलाड करने से बचना चाहिए। जेंटिंग मॉल एप एक चाइनीज एप है। इस मामले की जांच की जा रही है और जल्द कार्रवाई होगी।

इस तरह बरतें सावधानी

– किसी भी अज्ञात नंबर से आए फोन कॉल पर कोई भी जानकारी शेयर नहीं करें।

– किसी के कहने पर कोई एप डाउनलोड नहीं करें। एप डाउनलोड होते ही आपका फोन हैक हो सकता है और अकाउंट खाली हो जाएगा।

– केंद्र सरकार की तरफ से बैन किए गए एप के बारे में जानकारी रखें और ऐसे पए के नाम पर चल रहे फ्रॉड से बचें।

ALSO READ: बिजनेस पार्टनर बनाने का झांसा देकर IT Head से 88 Lakh रुपये ठगे, नोएडा पुलिस ने नाइजीरियन को किया गिरफ्तार, हुए चौकाने वाले खुलासे

क्या है जेंटिंग मॉल एप

जेंटिंग मॉल एक कलर प्रिडिक्शन ऐप है जिसमें बताया जाता है कि किसी भी कलर का  प्रेडिक्शन कर ऑनलाइन तरीके से पैसा कमा सकते हैं इस ऐप के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन तरीके से घर बैठे अधिक पैसे कमाए जाने का झांसा दिया जाता है और उन से ठगी की जाती है।

साइबर एक्सपर्ट बताते हैं कि इस ऐप को शुरू करने के दौरान लोगों से काफी जानकारी ले ली जाती है और पेटीएम यूपीआई और अन्य माध्यमों से पैसे निकाल लिए जाते हैं। इसमें किसी भी रंग की भविष्यवाणी करने को लेकर पैसे निवेश कराए जाते हैं और जब कोई व्यक्ति सहते निवेश करता है तो सभी भविष्यवाणी लगभग झूठी हो जाती है और कैसे चले जाते हैं।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading