Connect with us

Trending

Cyber Crime Alerts साइबर क्राइम से सावधान!!! ज़रूर पढ़िए साइबर अपराधीयो के ठगने के तौर तरीक़े

Published

on

Cyber Crime Alerts
साइबर क्राइम से सावधान!!!
ज़रूर पढ़िए साइबर अपराधीयो के ठगने के तौर तरीक़े

 

पिछले दो वर्षों से गुजरात/महाराष्ट्र/दिल्ली की कई फ्रॉड कम्पनी हमारे देश के लोगो को लड़के/लड़कियाँ/महिलाये को डाटा एंट्री जॉब के नाम पर बेवकूफ बना कर एक फर्जी एग्रीमेंट में फसा ले रहे है। ये लोग फर्जी एच०आर०/वकील/पुलिस (साइबर क्राइम) वाले बन कर लोगो को डराते है और खुद को सही साबित (प्रूफ) करने के लिए फर्जी आई०डी० कार्ड भी बना कर भेज देते है ताकि इन पर आसानी से भरोसा हो जाये। इसकी वजह से कई सारे लोगो को लड़के/लड़कियाँ/महिलाये डर कर अपने बचे हुए पैसे या फिर किसी से ब्याज पर उधार ले कर ऐसे फ्रॉड को दे रहे है जो कि इसके जानकर नहीं है। वो फ्रॉड लोग अपने देश के युवाओं लड़के/ लड़कियों/महिलाओ से पैसे लूटते है और उनकी जिंदगी बर्बाद करते जा रहे है ये लोग पूरे भारत देश में एक वायरस की तरह फैले है। इनका ये फ्रॉड काम सबसे ज्यादा Quicker में फैला है और सबसे ज्यादा गुजरात से हो रहे है दूसरे नम्बर पर महाराष्ट्र और तीसरे नम्बर पर दिल्ली है जहाँ से नौकरी के नाम पर फ़्रॉड्स चल रहे है।

ये है उन फ्रॉड कंपनीयो की लिस्ट-

1.DFX Enterprises
2. MYC
3. Blint Consultancy
4. Captcha
5. Mac2Cap
6. GVS Technology
7. Gill Enterprise
8. Nova Tech Enterprises
9. Radeon Technology
10. VR Enterprises
11.OC Technology
12. onlinedataentry
13. Mesmer Technology
14. Tops Technology
15. Ebooks Data Entry
16. RAQ Technology
17. Eureka Company
18. The Solution
19. Kamara Techno
20. DRL Solutions
21. Eworkusa
22. Ads Macro
23. Crom Technology
24. Mkv Technology
25. The Pivot
26. SV Book Gallery
27. Easy Solution
28. Ffwork
29. Metrosis Enterprises
30. Akt Enterprise
31. Qns Technology
32. Infosis
33. Deziremart Online Services Pvt Ltd
34. EXA Technology
35. Avi Enterprises
36. It’s Solutions
37. Stellar Web Solutions
38. Met Technology
39. Sphere technology
40. Zaistotech
41. First Finger Technology
42. Elite Solution
43. Inr Solution
44. Aircraft
45. E Books Solution
46. Rio Technology
47. R S Solution
48. Infonex Solution
49. Electron Solution
50. Data Soft Technology
51. Sky Track
52. GS Solution
53. HS Solution
54. Onlineworksjob
55. HBJ Company
56. galacticinfotechpvtltd
57. Rey Technology
58. Uts Solutions
59. Glitz Enterprises
60. Ken Technology
61. Ets Technology

ये लोग कैसे अपने जाल में लोगों को फसाते है:-
1 ये लोग इंटरनेट पर पूरी तरह से फैले हुए है कोई भी व्यक्ति जब आनलाइन जॉब (नौकरी) के लिए देखता है या रजिस्ट्रेशन करता है तो उसकी पूरी जानकरी उन तक पहुचँ जाती है|
2. ये लोग सोशल मिडिया जैसे- फेसबुक/व्हाट्सएप्प आदि प्लेट फॉर्म पर फ्री रजिस्ट्रेशन का आफर दे कर आसानी से लोगों को फ़सा लेते है|
3. Quicker/Shine आदि ऐसे तमाम नौकरी देने वाले प्लेट फॉर्म जिसमें लोग प्राइवेट जॉब या पार्ट टाइम जॉब देखते है उसमें पूरी तरह से *Data Entry Job और Captcha Work के नाम पर फैले हुए है।

कैसे पहचाने फेक कंपनी –
1. फ्री रजिस्ट्रेशन करवाना
2- ऑनलाइन फर्जी एग्रीमेंट पर डिजिटल हस्ताक्षर करवाना जबकि कोई भी डिजिटल एग्रीमेंट की प्रक्रिया अभी अपने देश में लागू नहीं हुई है कोई भी एग्रीमेंट बिना आमने सामने हुए न ही होता है और न ही मान्य होता है (Common Sense Point)
3- उनका नंबर जब भी आप True Caller पर सर्च करेंगे तो वो गुजरात/ महाराष्ट्र/दिल्ली व अन्य जो भी जगह वो लोग बताते है वहां का दिखना और साथ में उनका नंबर भी स्पैम में दिखता है।
4- Google अगर आप इनकी कंपनी के नाम को सर्च करेंगे तो वो फेक डाटा एंट्री नाम से दिखता है।
5- ऑनलाइन ईमेल व व्हाट्सएप्प पर फेक नोटिस भेजना उसके बाद पैसे मांगना और लोगों को फर्जी कोर्ट केस की धमकी देना जिसे वो भी मोबाइल फ़ोन पर कॉल करके जबकि कोर्ट में ऐसा नहीं होता इससे लोगों के दिमाग में एक गलत असर हो रहा है और अधिकतर लोगों के पैसे डूब जाना।
6- आपका आधार कार्ड/वोटर कार्ड/पैन कार्ड आदि आई0डी0 लेना व उसका गलत इस्तेमाल करना।
नोट:- यह कोई अफवा नही है यह हकीकत है।
आप इस कंज्यूमर फर्म की वेबसाइट पर देख सकते है।
consumercompaints
consumercomplaintscourt

ऊपर दी हुई कोई भी फर्जी कंपनी का नाम सर्च करे आपको सच्चाई पता चल ही जायेगी।
यह जानकारी आप अपने व्हाट्सएप्प/फेसबुक/इंस्ट्राग्राम/ ट्वीटर आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपने प्रत्येक ग्रुप में अपने घर परिवार अपने मित्र पर शेयर करे ताकि और भी लोग ये इस फ्राॅड से बच सके। ऐसी कोई भी घटना आपके साथ या आपके किसी भी जानकारी में हुए लोग के साथ हो तो तुरन्त हमारे साथ हमारे व्हाट्सएप्प नम्बर से जोड़े और उनको इसके प्रति जागरूक करें। एक कदम देश को जागरूक करने के लिए भी बढ़ाए और ऐसे तमाम फ्रॉड को पूरी तरह बन्द करें।

 

 

Continue Reading