Connect with us

क्राइम

अब Online Tuition पढ़ाने के नाम पर भी हो रहा Cyber Fraud, कहीं आपके पास भी तो नहीं आ रहा फोन

Published

on

अब Online Tuition पढ़ाने के नाम पर भी हो रहा Cyber Fraud, कहीं आपके पास भी तो नहीं आ रहा फोन

अनीशा कुमारी: अब तक तो पुराना सामान खरीदने बेचने से लेकर फ्लैट के रेंट आदि के नाम पर Cyber Criminal सैन्य अधिकारी बन लोगों के साथ ठगी कर रहे थे। अब तो Online tuitionपढ़ाने के नाम पर भी ठगी की जा रही है और अगर आपने ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाने के लिए कोई App download किया है या Social media  पर डाला है तो आपके पास भी  Cyber Criminal  फोन कर अकाउंट खाली कर सकते हैं। जी हां NCR में कुछ इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

ऐसे करते हैं Fraud

गाजियाबाद की रहने वाली एक छात्रा ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाती है और इसके लिए उसने सोशल मीडिया पर भी अपना विज्ञापन दिया था। इसके साथ ही इसने एक ऐप डाउनलोड किया था जिसके माध्यम से वर्क ट्यूशन पढ़ाने के लिए छात्र छात्राओं से संपर्क करती थी।

ALSO READ: OTP नहीं बताने पर साइबर जालसाज ने की तारीफ, इसके बाद भी Account कर दिया खाली। जानिए क्या हुआ

कुछ दिन पहले एक साइबर क्रिमिनल का फोन आया। जालसाज ने कहा कि वह मुंबई में सैन्य अधिकारी है और उसके दो बच्चे आठवीं और 11वीं में पढ़ाई करते हैं। इसके लिए ऑनलाइन ट्यूशन की जरूरत है। इस पर छात्रा ने कहा कि वह दोनों बच्चों को ऑनलाइन ट्यूशन देंगी।

तब जालसाज ने कहा कि वह ट्यूशन फीस अभी जमा कर देगा और इसके लिए उसने छात्रा के मोबाइल पर एक रुपए की पेमेंट की। छात्रा ने बताया कि ₹1 का पेमेंट हो गया है तो आरोपी ने कहा कि वह 3 महीने की पेमेंट 20 हजार रुपए लिंक के माध्यम से भेज रहा है  और जैसे ही छात्रा ने लिंक क्लिक किया तो उसके खाते से 20 हजार रुपए निकल गए। छात्रा ने इस मामले में गाजियाबाद के विजयनगर थाने में शिकायत की है।

ALSO READ: Nigerian gang को किराए पर अकाउंट उपलब्ध करा रहा था युवक, Cyber Fraud की रकम से मिलता था 15 फीसदी कमीशन, जब पुलिस को पता चला तो जानिए क्या हुआ उसके साथ

हमेशा रहे Alert

– किसी भी अज्ञात नंबर से फोन आए तो उस पर विश्वास नहीं करें।

– किसी भी लिंक को क्लिक नहीं करें नहीं तो आपका अकाउंट खाली हो सकता है।

– एक रुपए, ₹10 आपके अकाउंट में जो भी भेजता है और झांसा देता हो तो उस वक्त अलर्ट जरूर रहें और कोई गलती ना करें।

– किसी के कहने पर कोई भी एप डाउनलोड न करें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube