Connect with us

Cyber Crime

Pig Butchering Scam: क्या है ‘पिग बुचरिंग’ स्कैम, इससे कैसे बचें, जिरोधा के मालिक ने किया अलर्ट

जिरोधा के मालिक नितिन कामत (Nithin Kamath) ने अपने पोस्ट में लिखा कि, ‘पिग बुचरिंग स्कैम (Pig Butchering Scam) से फ्रॉड होने के केस लगातार बढ़ रहे हैं, इसमें लोगों को इमोशनल और प्यार जताकर अपनी झूठी बातों में ले लिया जाता है और जैसे ही कोई इनके झांसे में फंस जाता है ये फ्रॉड करने वाले उनके पैसे हड़प कर रफू चक्कर हो जाते हैं। इसलिए, बेहद ही सावधान रहना जरूरी है।

Published

on

Fortifying Finance: NSE Launches 'Cyber Swachhta Kendra' to Shield Stock Markets from Cyber Risks

देशभर में साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। आय दिन सैकड़ों केस पुलिस स्टेशन में दर्ज होते हैं। साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) करने वालों ने अब नए-नए तरीके अपना लिए हैं। इसी बीच जिरोधा के मालिक नितिन कामत (Nithin Kamath) ने लोगों को पिग बुचरिंग स्कैम (Pig Butchering Scam) के बारे में बताया है। इससे केसे सावधान रहे और देश में पिग बुचरिंग स्कैम के जरिए धोखाधड़ी के मामले कैसे बढ़ रहे हैं। तो चलिए जानते हैं इस आर्टिकल में पिग बुचरिंग स्कैम क्या होता है और इससे बचा कैसे जा सकता है।

‘Pig Butchering’ Scam क्या है?

यह एक ऐसे साइबर स्कैम (Cyber Scam) होते हैं, जिनमें स्कैम करने वाला शख्स सबसे पहले आपका भरोसा जीतता है और आपके दोस्त या रोमैंटिंक पार्टनर की तरह बातें करता है। इसके बाद वह किसी तरह से अपनी फंसाकर में फंसाकर पैसे ले लेते हैं। यह पैसे उनसे कभी नौकरी दिलवाने के नाम पर लिए जाते हैं तो कभी तगड़ा मुनाफा होने का लालच देकर लिए जाते हैं। इसके बाद जैसे ही स्कैमर (Scammer) के हाथ पैसे लग जाता है, वह शख्स गायब हो जाता है। यही कारण है कि ऐसे स्कैम को पिग बुचरिंग स्कैम (Pig Butchering Scam) कहते हैं, जिसमें काटने से पहले उसको लाड-प्यार किया जाता है।

ALSO READ: Banking Security Alert: Finance Ministry Calls for Cyber Review Post UCO Bank’s Rs 820 Crore Glitch

‘पिग बुचरिंग’ स्कैम में इमोशन का होता है इस्तेमाल

जिरोधा के मालिक नितिन कामत (Nithin Kamath) ने अपने पोस्ट में लिखा, जिसमें पिग बुचरिंग स्कैम के बारे में बात कही। उन्होंने कहा कि, ‘पिग बुचरिंग स्कैम (Pig Butchering Scam) से फ्रॉड होने के केस लगातार बढ़ रहे हैं, इसमें लोगों को इमोशनल और प्यार जताकर अपनी झूठी बातों में ले लिया जाता है और जैसे ही कोई इनके झांसे में फंस जाता है ये फ्रॉड करने वाले उनके पैसे हड़प कर रफू चक्कर हो जाते हैं। इसलिए, बेहद ही सावधान रहना जरूरी है।

खुद को कैसे सुरक्षित रखें

– यदि कोई आपसे कोई नए ऐप्स को डाउनलोड करने या लिंक खोलने के लिए कहता है, तो यह एक खतरे का संकेत है।

– ये घोटाले आपकी भावनाओं, जैसे आशा, भय, सपने और लालच का शोषण करने पर निर्भर करते हैं। कभी भी जल्दबाजी में प्रतिक्रिया न करें।

– घबराएं नहीं। अधिकांश लोग इन घोटालों में फंस जाते हैं, क्योंकि वे जल्दबाजी में प्रतिक्रिया करते हैं।

संदेह होने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर अपनी शिकायत दर्ज करें।

यदि कोई नौकरी या उच्च रिटर्न जैसी कोई चीज का वादा करता है या आपसे पैसे मांगता है, तो ये आपके लिए खतरे का संकेत है।

कभी भी व्यक्तिगत पहचान योग्य जानकारी जैसे अपना आधार, पासपोर्ट या अपनी वित्तीय जानकारी जैसे बैंक विवरण, निवेश विवरण आदि साझा न करें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading