Monday, March 20, 2023
HomeTrendingबोर्ड परीक्षा में पास कराने की मांगी रिश्वत

बोर्ड परीक्षा में पास कराने की मांगी रिश्वत

बोर्ड परीक्षा में पास कराने की मांगी रिश्वत

  • मैं कंप्यूटर पर बैठा हूं, तुम्हारा भविष्य लिख रहा हूं, पास होना है तो पैसा भेज दो

  • निजामाबाद के छात्र की मोबाइल पर यह संदेश मिलने से हड़कंप मचा है

  • एसपी ने कहा शिकायत की जांच कराई जा रही, तह तक पहुंचेंगी पुलिस

आजमगढ़। सरकार के लाख प्रयास के बावजूद शिक्षा जगत में व्याप्त भ्रष्टाचार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। आलम यह है कि प्रयागराज में स्थित यूपी बोर्ड में तैनात एक कर्मचारी ने इंटर के छात्र को फोन करके कहा की मैं तुम्हारी मार्कशीट बना रहा हूं। तुम एक विषय में फेल हो रहे हो, पास होना है तो मेरे खाते में रुपये भेज दो। इस तरह का फोन आने पर छात्र के घर वाले निजामाबाद थाने में शिकायत किए हैं। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने कहा मामला चाहे जो भी हो। पुलिस मामले के तह तक पहुंचेगी।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के गौसपुर घूरी गांव निवासी धीरेंद्र कुमार इस साल इंटर की परीक्षा दी है। अभी रिजल्ट नहीं आया है। धीरेंद्र के मुताबिक गुरुवार की सुबह करीब दस बजे मोबाइल पर एक काल आयी। काल करने वाले ने बताया कि मैं कम्प्यूटर पर बैठकर तुम्हारा रिजल्ट तैयार कर रहा हूं। तुम भौतिक विज्ञान में फेल हो। अगर पास होना चाहते हो तो मेरे बैंक एकाउंट में रुपया भेजो। उसके बाद उस व्यक्ति ने अपना एसबीआई का बैंक एकाउंट नंबर मैसेज किया।
धीरेन्द्र कुमार के व्हाट्सएप पर मार्कशीट भेजकर उसे कुछ ही देर बाद डिलीट कर दिया। फोन पर रुपया मांगने वाले व्यक्ति ने धमकी दी कि अगर तुम ने यह बात किसी से बतायी तो तुम्हें तीन साल तक यूपी बोर्ड की परीक्षा में बैठने से रोक दिया जाएगा। धीरेन्द्र घबराया और उसने यह बात अपने पिता को बताई। उसके पिता साथ लेकर निजामाबाद थाने पहुंचे और लिखित तहरीर देकर प्रभारी निरीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। प्रभारी निरीक्षक अनवर अली खान ने बताया कि जांच की जा रही है। बैंक अकाउंट, मोबाइल नम्बर से फोन करने वाले के बारे में पता लगाया जा रहा है। हो सकता है कोई गैंग काम कर रहा हो।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया की प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद को जांच कर मामले की तह तक जाने को कहा गया है। सीओ सदर के नेतृत्व में पुलिस टीम काम कर रही।

 

Subscribe to our newsletter

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments