Trending
Facebook पर Nude Video call करने वाले You Tube और क्राइम ब्रांच के नाम पर कैसे कर रहे हैं ब्लैकमेल, जानें पूरी डिटेल
फेसबुक पर न्यूड वीडियो कॉल (Facebook Nude Video Call Blackmail) कर ब्लैकमेल करने वाले साइबर क्रिमिनलों ने नया तरीका निकाल लिया है। अब ये एक ही पीड़ित से कई बार पैसे वसूल रहे हैं। पहले लड़की से ऑनलाइन रेप करने के नाम पर अश्लील वीडियो को फेसबुक पर डालने की धमकी देते हैं। ऐसा ना करने के एवज में पैसे ले लेते हैं। इसके बाद दूसरे नंबर से You Tube का अधिकारी बताकर फोन करते हैं और कहते हैं उनका अश्लील वीडियो यू-ट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है। उस वीडियो को यू-ट्यूब से हटवाने के लिए फीस के तौर पर 8 से 10 हजार रुपये या इससे भी ज्यादा वसूल लेते हैं। इसके बाद क्राइम ब्रांच के नाम पर फोन कर अश्लील वीडियो का ऑनलाइन रेप का आरोप लगाकर ब्लैकमेल कर रहे हैं। आइए जानते हैं केस स्टडी के साथ पूरा मामला और कैसे बचें।
फेसबुक पर रात में सोनिया नाम से की दोस्ती फिर Nude Video call कर किया ब्लैकमेल
दिल्ली के रहने वाले एक युवक से 5 फरवरी को फेसबुक पर सोनिया नामक युवती ने दोस्ती हुई थी। फेसबुक पर खूबसूरत फोटो वाली लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट देखकर युवक ने उससे दोस्ती कर ली थी। रात में करीब डेढ़ बजे जब वो फेसबुक पर ऑनलाइन थे तभी सोनिया ने वॉट्सऐप नंबर मांगा। फिर युवक और सोनिया की वॉट्सऐप पर चैट शुरू हो गई। कुछ देर में ही सोनिया ने वीडियो कॉल किया और अपने कपड़े उतारने लगी। थोड़ी देर में ही सोनिया न्यूड हो गई और युवक को भी कपड़े उतारने के लिए कहा। महज 48 सेकेंड की वीडियो कॉल के बाद फोन कट गया। इसके कुछ देर बाद ही ब्लैकमेल करना शुरू हुआ।
ये भी पढ़ें : Facebook पर जिस खूबसूरत विदेशी लड़की ने लाखों ठगे, जब गिरफ्तार हुई तो पुलिस रह गई सन्न, जानें क्यों
देर रात में ही आई कॉल, बोला लड़की से किया ऑनलाइन रेप, बचना है तो पैसे दो
पीड़ित युवक ने The420.in से संपर्क कर पूरा मामला बताया। उसने बताया कि रात में न्यूड वीडियो कॉल करने के कुछ देर बाद ही एक नंबर से कॉल आई। उसने धमकाते हुए कहा कि अभी तुमने जिस लड़की के साथ ऑनलाइन रेप किया उसका वीडियो हमारे पास है। उस वीडियो को फेसबुक या तुम्हारे परिवार को भेज देंगे। ऐसा नहीं चाहते हो तुरंत 5 हजार रुपये दो। डरकर पीड़ित ने पैसे दे दिए।
ऐसे देते हैं धमकी : You Tube पर अश्लील वीडियो हो रहा है वायरल, क्या चाहते हो?
पीड़ित ने बताया कि दो दिन बाद एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को You Tube का अधिकारी बताते हुए कहा कि उसका एक न्यूड वीडियो कॉल काफी वायरल हो रहा है। ऐसे में अगर उस वीडियो को डिलीट करवाना चाहते हो तो यू-ट्यूब के पेटीएम या UPI अकाउंट में 8 हजार रुपये फीस जमा करनी होगी। ऐसा नहीं करने पर वीडियो काफी वायरल होगी जिसके बाद तुम्हारी नौकरी चली जाएगी। इससे डरकर पीड़ित ने पैसे भी ट्रांसफर कर दिए।
ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया की सनसनीखेज ‘विषकन्या’, फेसबुक पर दोस्ती कर ऐसे करती है ब्लैकमेल
True Caller पर क्राइम ब्रांच से नंबर सेट करके भी हो रही ब्लैकमेलिंग
इस तरह अगर कोई पीड़ित इन साइबर क्रिमिनल के झांसे में आ जाता है तब ये अलग-अलग तरीके से फोन कर ब्लैकमेल कर रहे हैं। इसी पीड़ित को आखिर में एक नंबर से कॉल आती है। True Caller पर उसका नंबर क्राइम ब्रांच लिखा आता है। इसे देखकर युवक फिर से डर जाता है। कॉल रिसीव करने पर कॉलर कहता है कि वो क्राइम ब्रांच से बोल रहा है। उसका एक अश्लील वीडियो मिला है। जिसमें लड़की को डरा-धमका कर न्यूड किया और ब्लैकमेल कर रहे हो। ये सुनकर पीड़ित के ही होश उड़ गए। अगर चाहो तो लड़की को पैसे देकर मामला सेट कर सकते हो। वरना जेल जाना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें : US आर्मी के नाम पर इस लड़की ने दोस्ती कर कैसे ठगे 30 लाख, फेसबुक पर अभी भी एक्टिव, रहें अलर्ट
मेवात या भरतपुर वाला है गैंग, इसलिए ना ही डरें और ना 1 रुपये भी दें : रक्षित टंडन
साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने बताया कि मेवात या भरतपुर के साइबर क्रिमिनल आजकल इस ट्रेंड पर काम कर रहे हैं। दरअसल, जब से कोरोना लॉकडाउन हुआ तभी से फेसबुक पर लड़की के नाम से दोस्ती कर न्यूड वीडियो कॉल की ब्लैकमेलिंग हो रही है। इसके लिए साइबर क्रिमिनल पहले फेसबुक पर देख लेते हैं कि किसी व्यक्ति को लड़कियों में दिलचस्पी है। या फिर किसी एडल्ट ग्रुप का वो सदस्य है। ऐसे में वो आसानी से टारगेट कर लेते हैँ। ये ज्यादातर न्यूड रिकॉर्डेड वीडियो का इस्तेमाल करते हैं। या फिर कोई ज्यादा पैसे वाला व्यक्ति है तो बेरोजगार हो चुकी किसी कॉल गर्ल से भी वीडियो कॉल कराकर ब्लैकमेल कर रहे हैं।
साइबर एक्सपर्ट रक्षित टंडन ने बताया कि साइबर क्रिमिनल पेटीएम या यूपीआई पर अपना नाम You Tube Office बनाकर सेव करते हैं और वीडियो को यूट्यूब पर वायरल होने की बात कहकर भी पैसे मांगते हैं। इसलिए सबसे पहले तो किसी अंजान लड़की से सोशल मीडिया पर दोस्ती नहीं करें। अगर वीडियो कॉल पर ब्लैकमेलिंग शुरू हो गई तो डरने की जरूरत नहीं है और पुलिस को शिकायत करें। साइबर क्रिमिनलों को एक रुपये भी देने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनका मकसद सिर्फ पैसे लेना है ना की आपको बदनाम करना।