Connect with us

Trending

नोएडा की बड़ी एक्सपोर्ट कंपनी के सीईओ पर हैरसमेंट और नेपोटिज्म का आरोप 

Published

on

लिंकडिन पर रिया मलिक नाम से किया गया पोस्ट सीईओ का दावा- सबकुछ फर्जी 

सीईओ ने कहा – बदनाम करने की साजिश, खुद कराई IT एक्ट में FIR

दिल्ली से सटे नोएडा की जानी-मानी एक्सपोर्ट कंपनी के सीईओ के खिलाफ सोशल मीडिया पर हैरसमेंट और नेपोटिज्म का मामला सामने आया है। ये आरोप सोशल मीडिया लिंकडिन (LinkedIn) पर एक युवती ने लगाया है। इसक साथ ही कई वॉट्सऐप चैट का हवाला देते हुए युवती ने कंपनी की एक महिला कर्मचारी के साथ सीईओ के रिलेशन होने का दावा भी किया है। सोशल मीडिया पर इन आरोपों की जानकारी मिलने के बाद कंपनी के सीईओ ने बताया कि उन्हें बदनाम किया जा रहा है। इसलिए सोशल नेटवर्किंग साइट लिंकडिन की जिस प्रोफाइल से ये मैसेज और फोटो डाला गया है उसके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मानहानि का आरोप लगाते हुए नोएडा के सेक्टर-20 थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।

कंपनी की महिला कर्मचारी के साथ रिलेशन का आरोप, सीनियर सेल्स मैनेजर के चैट का दावा

नोएडा पुलिस में यूफ्लेक्स कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट (एचआर) ने एफआईआर दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया लिंकडिन पर 21 सितंबर को रिया मलिक (Rhea Malik) के नाम से एक पोस्ट डाली गई है। इस पोस्ट में दावा किया गया है कि यूफ्लेक्स कंपनी के सीईओ अश्विनी कुमार शर्मा का एक महिला कर्मचारी के साथ रिलेशन है। इसकी वजह से वो महिला कर्मचारी खुद को कंपनी का बॉस समझती है। इस दावे के लिए कंपनी के सीनियर सेल्स मैनेजर योगेश कुमार की चैट के कई स्क्रीन शॉट्स भी अटैच किए गए हैं। रिया मलिक नाम के जिस प्रोफाइल से ये पोस्ट किया गया है, उसने कंपनी के सीईओ के कुछ करीब लोगों को भी टैग किया है। इस जानकारी के बाद गुरुवार को ही कंपनी के सीईओ ने चैट में नाम आने वाले शख्स योगेश से बात की तो उसने ऐसे किसी भी चैट से इन्कार कर दिया। योगेश कुमार ने दावा किया कि ये मॉर्फ्ड किया हुआ चैट है।

जनवरी में कंपनी से निकाले गए कर्मचारियों पर बदनाम करने की साजिश का शक

कंपनी के सीनियर अधिकारी ने बताया कि जनवरी-फरवरी में कुछ कर्मचारियों को खराब प्रदर्शन के कारण निकाला गया था। उसी समय से अलग-अलग तरीके से बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन इस बार आपत्तिजनक पोस्ट की गई है। जिसका कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए आरोपी को पकड़ने के लिए एफआईआर कराई गई है। नोएडा सेक्टर 20 कोतवाली के एसएचओ राकेश सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर हर पहलू की जांच की जा रही है।