Connect with us

क्राइम

Cyber Crime Bihar: ‘बिहार का जामताड़ा बनता जा रहा नवादा’, एक साथ 33 साइबर ठग गिरफ्तार, ऐसे लगाते थे लोगों को चूना

Published

on

'बिहार का जामताड़ा बनता जा रहा नवादा', एक साथ 33 साइबर ठग गिरफ्तार, ऐसे लगाते थे लोगों को चूना

नवादा बिहार का जामताड़ा (Jamatara) यानी साइबर ठगी (Cyber Fraud) का हब बनता जा रहा है। यहां साइबर अपराध (cyber crime) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इस बीच नवादा पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। साइबर अपराध के खिलाफ नवादा पुलिस के द्वारा चलाए जाए गए अभियान का अब नतीजा लोगों के सामने निकल कर आने लगा है। नवादा पुलिस ने एक साथ कुल 33 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

थालपोस गांव से एक साथ 33 साइबर गिरफ्तार
पकरीबरावां थाना क्षेत्र के थालपोस गांव से नवादा पुलिस के द्वारा गठित टीम ने कुल 33 साइबर अपराधियों को एक साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से साइबर अपराध से जुड़े कई सामग्रियां बरामद हुई है। नवादा एसपी डी एस सावलाराम ने पकरीबरावा थाने में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम को 46 मोबाइल, 3 लैपटॉप, 01 मोटरसाइकिल, 5 एटीएम, 3 स्टाम्प एवं मोहर, 09 रजिस्टर भारी मात्रा में प्रिंट डाटा और अलग-अलग कंपनियों के कई दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। वहीं गिरोह के कुछ सदस्य अभी भी फरार हैं। गिरोह का मुख्य सरगना पकरीबरावां प्रखंड का आशुतोष एवं निखिल है हालांकि इसकी भी गिरफ्तारी कर ली गई है।

अपराधियों को जेल भेजने की कार्रवाई
एसपी ने बताया कि सभी अपराधी कई सालों से साइबर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे और उससे काफी धन अर्जित किया था। नवादा पुलिस के द्वारा साइबर अपराध को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत ही यह सफलता हासिल हुई है। नवादा पुलिस के लिए साइबर अपराध में यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। फिलहाल सभी गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
नवादा पुलिस कुछ समय से साइबर क्राइम के विरुद्ध लगातार छापेमारी कर रही है। अन्य राज्यों से भी पुलिस आती है तो यहां की पुलिस सहयोग देते हुए लोगों को गिरफ्तार करवाती है। इसी क्रम में हम लोगों को सूचना मिली थी कि थालपोश गांव में बड़े पैमाने पर लोगों ने साइबर क्राइम का लोगों को ठगी करने का काम कर रहे हैं। उसमें हम लोगों ने छापेमारी करते हुए 33 लोगों को गिरफ्तार किया जिनके पास 46 मोबाइल तीन लैपटॉप्स मोहर और बहुत बड़ा बंडल मिला है। जिसमें ग्राहकों को ठगने का नाम पता होता है। इन सबके साथ इन लोगों की हुई है गिरफ्तारी।

26 माह में 150 की गिरफ्तारी
पुलिस डायरी में दर्ज साइबर अपराध के मामले साफ बता रही है कि पकरीबरावां अनुमंडल साइबर बदमाशों का हब बनता जा रहा है। 26 माह के आंकड़े पर गौर करें तो इस अवधि में 150 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। दर्ज मामलों में केवल नौ मामले दूसरे राज्यों से जुड़े हैं। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली से लेकर हैदराबाद झारखंड और दूसरे राज्यों की पुलिस भी पहुंच चुकी है। लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी यह धंधा बंद नहीं हो रहा है और बल्कि और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पुलिस के समक्ष भी साइबर बदमाशों से पार पाना बड़ी चुनौती बन गई है।

एक हैलो में कर देते हैं कंगाल
साइबर बदमाश इस कदर शातिर है कि एक हेलो कॉल से खाते का पुराना कम उड़ा लेते हैं। इस धंधे में ज्यादातर थालपोश गांव के लोग शामिल हैं। ऐसे पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के कई गांव में भी यह धंधा सो रहा है। इसके लिए सिरदर्द बना हुआ है।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading