Connect with us

क्राइम

मुंबई में बड़ा साइबर फ्रॉड, रिटायर्ड MNC डायरेक्टर से मनी लांड्रिंग के नाम पर 25 करोड़ की ठगी

Published

on

मुंबई में किसी शख्स से साइबर ठगी करने का सबसे बड़ा मामला सामने आया है। साइबर क्रिमिनल्स ने मनी लांड्रिंग केस (Money Laundering) के नाम पर एक रिटायर्ड मल्टीनेशनल कंपनी (MNC) की महिला डायरेक्टर से 25 करोड रुपए की ठगी कर ली। रिटायर्ड डायरेक्टर ने मनी लांड्रिंग केस से बचने के लिए अपनी और अपनी मां के शेयर, म्युचुअल फंड (Mutual Fund) बेच दिया और गोल्ड लोन (Gold Loan) भी ले लिया। अब Mumbai Police पूरे मामले की जांच कर रही है।

ALSO READ: Join the Movement: Future Crime Research Foundation Launches State Chapters to Build a Cyber-Safe India

CLICK THIS LINK TO BECOME A FUTURE CRIME WARRIOR


Telecom Department के नाम से फोन आया और फिर जानिए क्या हुआ
6 फरवरी को मुंबई की रहने वाली रिटायर्ड मल्टीनेशनल कंपनी के Director के पास एक नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को टेलीकॉम डिपार्टमेंट(Telecom Department) से बताया। इसके बाद उसने कथित एक पुलिस अधिकारी को कॉल ट्रांसफर किया और उसे पुलिस अधिकारी ने कहा कि आपके खिलाफ मनी लांड्रिंग(Money Laundering) की शिकायत आई है और इसकी जांच सीबीआई की टीम कर रही है। यह कहते हुए उसने कथित सीबीआई अफसर(CBI Officer ) को कॉल ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद सीबीआई अधिकारी बनकर साइबर क्रिमिनल ने मनी लांड्रिंग केस की जांच के नाम पर कई तरह से डराया धमकाया और कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला चीन से जुड़ा हुआ है। इसके बाद साइबर क्रिमिनल्स ने झांसे में लेने के लिए कई फर्जी डॉक्यूमेंट और कई अन्य आरोपियों के फोटोग्राफ्स भेजे। इसके बाद लगातार फोन करते हुए साइबर क्रिमिनल से उनसे 25 करोड़ की ठगी कर ली। इसके बाद जब रिटायर्ड महिला को साइबर फ्रॉड का एहसास हुआ तब उन्होंने मुंबई पुलिस(Mumbai Police) से शिकायत की। इस मामले में मुंबई पुलिस की साइबर सेल जांच कर रही है।

सावधान रहे नहीं तो आप भी हो सकते हैं शिकार

  • किसी अनजान नंबर से अगर आपके पास फोन आए तो उसे पर कतई विश्वास ना करें और उसे किसी तरह की जानकारी नहीं दें।
  • अगर कोई सीबीआई आईडी या अन्य प्रवर्तन एजेंसियों के नाम पर फोन कर केस में फसाने की धमकी देता हो तो उसे पर विश्वास ना करें। जांच एजेंसियां इस तरह से फोन नहीं करती है।
  •  किसी भी अज्ञात व्यक्ति के बताए गए खाते में रकम ट्रांसफर बिल्कुल नहीं करें।
  • अगर आपके साथ साइबर फ्रॉड हुआ हो तो तुरंत ही साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading