Connect with us

क्राइम

जामताड़ा नहीं अब यहां ट्रेनिंग ले रहे साइबर ठग, धोखाधड़ी के तमाम तरीकों का मिल रहा प्रशिक्षण

Published

on

जामताड़ा नहीं अब यहां ट्रेनिंग ले रहे साइबर ठग, धोखाधड़ी के तमाम तरीकों का मिल रहा प्रशिक्षण

समय के साथ-साथ दुनिया तेजी से बदलाव की ओर बढ़ रही है। कई देशों ने डिजिटल की राह को अपना लिया है। यही कारण है कि प्रोफेशनल्स का झुकाव अब तकनीकी परिवर्तनों के साथ तालमेल बिठाने के लिए रीस्किलिंग और अपस्किलिंग की ओर बढ़ रहा है। हालांकि, यह सिर्फ कॉरपोरेट्स तक सीमित नहीं है। जैसे-जैसे दुनिया तरक्की की ओर अपने कदम उठा रही है वैसे-वैसे साइबर अपराधी भी अपने काम में महारत हासिल करने के लिए जी जान से जुट गए हैं।

भारत में जामताड़ा, अलवर और मेवात जैसे घरेलू केंद्रों से साइबर फ्रॉड के तरीके सीखने के बाद, अब अहमदाबाद के साइबर अपराधियों ने ठगी में अपना हाथ पक्का करने के लिए नया तरीका अपनाया है। अब वे हैकिंग, फिशिंग और अन्य साइबर ठगी में ट्रेनिंग लेने के लिए नाइजीरिया का रास्ता अपना रहे हैं।

नाइजीरिया बना ठगों का नया स्कूल

TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन धोखा देने के तमाम तरीके पर प्रैक्टिकल से लेकर थ्योरी की पढ़ाई करने के लिए अहमदाबाद के कुछ युवा नाइजीरिया गए हैं। गृह विभाग के एक अधिकारी का इस पर कहना है कि ‘यह कोई पहली बार नहीं है जब स्थानीय जालसाजों को बड़े बदमाश द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा हैं। इससे पहले, अहमदाबाद से अपराधियों ने झारखंड के जामताड़ा, हरियाणा के मेवात और राजस्थान के अलवर जैसे शहरों में भी ट्रेनिंग ली हैं।

ALSO READCyber Crime की रिपोर्टिंग के लिए गृह मंत्रालय ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर, अब 155260 की जगह 1930 नंबर पर करें कॉल

एक अधिकारी के दावे के अनुसार, ‘नाइजीरिया में ठगी के तमाम तरीके सिखाए जाते हैं। उन्हें इसके बारे में थ्योरी से लेकर प्रैक्टिकल तक के बारे में सब पढ़ाया जाता है। इंटर्न्स को प्रैक्टिकल में आसानी से अपने टारगेट को जाल में फंसाने का तरीका बताया जाता है। उन्हें सिखाया जाता है कि कैसे अपने लक्ष्य को लुभाना है।

ALSO READ:  ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR  

साइबर अपराधियों की बढ़ती संख्या

एक कानून प्रवर्तन एजेंसी के साथ काम करने वाले एक सूत्र ने बताया कि ‘अहमदाबाद के कुछ युवा नाइजीरिया से प्रशिक्षण लेने के बाद, नई दिल्ली के उत्तमनगर इलाके में जाकर बस गए, जहां से उन्होंने अपना नेटवर्क चलाना शुरू किया।’ जानकारी के मुताबिक, पिछले साल दिल्ली की साइबर पुलिस इकाई ने एक व्यापक अभियान के तहत भारत के 22 शहरों से 65 संदिग्धों को गिरफ्तार किया था।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading