Connect with us

क्राइम

UPI पेमेंट के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होंगे साइबर फ्रॉड का शिकार

Published

on

क्या आप भी करते हैं GPay, Paytm और PhonePe का इस्तेमाल, UPI Payment के दौरान फ्रॉड से बचने के लिए पढ़ें ये खबर

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) से पेमेंट का दायरा लगातार बढ़ रहा है। इसके साथ ही फ्रॉड करने वाले लोग भी इसका गलत फायदा उठाने लगे हैं। भारत में साइबर अपराध की संख्या में पिछले कुछ सालों में तेजी से इजाफा हुआ है। लोगों को करोड़ों रुपये की चपत लग चुकी है। ऐसे में खुद को इस तरह के फ्रॉड से सुरक्षित रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी हैं। तो चलिए हम आपको इस बारे में कुछ स्टेप्स के बारे में बताते हैं, जिससे आप खुद को यूपीआई फ्रॉड से सुरक्षित रख सकते हैं-

यह भी पढ़ें: How to Report Cyber Crime in India : ऐसे करें साइबर क्राइम की Online FIR

  1. किसी तरह के Link या Request पर न डालें पिन साइबर फ्रॉड लुभावने ऑफर्स देकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं। वह लोगों को तरह-तरह के कैशबैक की लालच देकर एक लिंक भेजते हैं। इस लिंक के जरिए वह आपको लॉटरी या कैशबैक भेजने के लिए आपसे पिन की मांग करते हैं। आप जैसे इस लिंक पर पिन डालते हैं तो वह आपके अकाउंट से सारे पैसे उड़ा लेते हैं। ऐसे में इस तरह के किसी लिंक को ओपन न करें और जल्द से जल्द इसे डिलीट कर दें।
  2. पासवर्ड बनाने वक्त इस बात का रखे ध्यान
    यूपीआई सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि पासवर्ड स्ट्रांग बनाएं। वह ऐसा होना चाहिए जिसे कोई आसानी से जान न सके। लोग पिन बनाते वक्त अपनी डेट ऑफ बर्थ आदि का इस्तेमाल न करें। कुछ ऐसा पिन बनाएं जिसे कोई आसानी से गेस न कर सके।
  3. फ्रॉड कॉल से रहें सतर्क
    कई बार साइबर अपराधी आपको अलग-अलग ऑफर्स के नाम पर लोगों को कॉल करते हैं. इसके बाद वह उनसे उनके बैंकिंग डिटेल्स, यूपीआई पिन आदि जानकारी ले लेते हैं। इसके बाद वह आपके अकाउंट को खाली कर देते हैं। ऐसे में आप इस तरह किसी कॉल के झांसे में न आए और आपने बैंकिंग डिटेल्स किसी हालत में शेयर न करें।
  4. समय-समय पर ऐप को करते रहें अपडेट
    समय-समय पर अपने यूपीआई पेमेंट ऐप को अपडेट करते रहें। कंपनियां समय-समय पर साइबर सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के नये फीचर्स लेकर आती रहती है। ऐसे में यूपीआई ऐप को हमेशा अपडेट रखें।

Follow The420.in on

 Telegram | Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube

Continue Reading