Connect with us

क्राइम

10-10 रुपये के मोबाइल रिचार्ज कराने के बाद खातों से 52 लाख रुपये उड़ाए, इंडियन आइल के सेवानिवृत्त अधिकारी से साइबर ठगी

Published

on

10-10 रुपये के मोबाइल रिचार्ज कराने के बाद खातों से 52 लाख रुपये उड़ाए, इंडियन आइल के सेवानिवृत्त अधिकारी से साइबर ठगी

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर निवासी इंडियन आइल के सेवानिवृत्त अधिकारी से 52 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। अधिकारी से अलग-अलग बैंक खातों से 10-10 रुपये के मोबाइल रिचार्ज कराने के बाद साइबर ठगों ने उनके खातों से रकम उड़ा दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

नरेंद्र कुमार स्वर्णकार इंडियन आइल कारपोरेशन से सेवानिवृत्त हुए हैं। एक जुलाई को उनके मोबाइल पर अपरिचित नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को जियो कंपनी का नोडल अधिकारी बताया। उसने केवाईसी और नोटिफिकेशन में रोक लगाने की बात कही। अधिकारी के हां कहने पर उसने सिम चलाने के लिए 10 रुपये का रिचार्ज कराने को कहा।

साइबर ठग ने मोबाइल को हैक कर लिया
इसके बाद अधिकारी को दूसरे बैंक खाते से दूसरी बार 10 रुपये का रिचार्ज कराने कहा। इस पर अधिकारी ने आनलाइन रिचार्ज किया। इस बीच साइबर ठग ने उनके मोबाइल को हैक कर लिया। साइबर ठग ने उनके बैंक खातों से एक से चार जुलाई के बीच 52 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए।

जीवनभर की जमा पूंजी गायब
सभी ट्रांजेक्शन के मैसेज अधिकारी के मोबाइल पर पांच जुलाई को आए। मैसेज मिलते ही उन्होंने सरकंडा थाने में इसकी शिकायत की। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है। नरेंद्र कुमार स्वर्णकार 2013 में इंडियन आइल कारपोरेशन से सेवानिवृत्त हुए थे। उन्होंने अपनी पूंजी दो अलग-अलग बैंक खातों में जमा की हुई थी। साइबर ठगों ने उनकी जीवनभर की पूंजी को 10-10 रुपये के रिचार्ज कराने के बाद निकाल लिया।